SSC GD IMPORTANT QUESTION ANSWER 2023 -AXOM FUTURE
1. KMF:LLH::RMS:?
(A) SSU
(B) SLR
(C) SLU
(D) SUS
| Answer ⇒ C |
2. कचहरी : न्याय : : विद्यालय : ?
(A) अध्यापक
(B) शिक्षा
(C) विद्यार्थी
(D) प्रधानाचार्य
| Answer ⇒ B |
3.EARTH शब्द को QPMZS के रूप में कोडिंग किया जाए तो उसी कोड में HEART को कैसे लिखेंगे ?
(A) SPQZM
(B) SQPMZ
(C) SOZPM
(D) SQZMP
| Answer ⇒ B |
4. यदि को + और ’ को – लिखा जाए, तो नीचे दिए गए समीकरण को हल कीजिए। 39x 23 : 21 x 5
(A) 62
(B) 46
(C) 36
(D) 89
| Answer ⇒ B |
5. नीचे दी गई चार संख्याओं में से कोई तीन किसी प्रकार से समान हैं तथा एक समूह की रचना करती हैं । कौन-सा एक उस समह के अन्तर्गत नहीं आता है ?
(A) 99
(B) 143
(C) 132
(D) 126
| Answer ⇒ D |
6. कथन : कुछ पिन क्लिप है।
कुछ क्लिप पेन है।
निष्कर्ष : I. कुछ पिन पेन है।
II. कोई पिन पेन नहीं है।
(A) यदि केवल निष्कर्ष । अनुसरण करता है, हा
(B) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(C) यदि या तो निष्कर्ष 1 या निष्कर्ष | अनुसरण करता है
(D) यदि न तो निष्कर्ष और न ही निष्कर्ष || अनुसरण करता है
| Answer ⇒ C |
7.कथन : सभी दरवाजे खिड़कियाँ हैं।
कथन :कुछ खिड़कियाँ क्लिप है।
निष्कर्ष : I. कुछ क्लिप दरवाजे है।
II. कुछ खिड़कियाँ दरवाजे हैं।
(A) यदि केवल निष्कर्ष । अनुसरण करता है
(B) यदि केवल निष्कर्ष || अनुसरण करता है
(C) यदि या तो निष्कर्ष | या निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(D) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष | अनुसरण करता है
| Answer ⇒ B |
8. ‘दवा’, ‘बीमारी’ से उसी प्रकार संबंधित है, जैसे ‘पुस्तक’ ……… से ।
(A) अज्ञानता
(B) ज्ञान
(C) लेखक
(D) अध्यापक
| Answer ⇒ A |
10. भौतिकी और प्राणिविज्ञान के बीच कितने व्याख्यान होते हैं ?
(A) दो
(B) चार
(C) तीन
(D) एक
| Answer ⇒ B |
SSC GD Constable Objective Questions And Answers
11. निम्नलिखित में से कौन सा समूह से संबंधित नहीं है ?
(A) लोमड़ी
(B) बकरी
(C) घोड़ा
(D) जेबरा
| Answer ⇒ A |
12. एक निश्चित कूट भाषा में PORT को 2491, MUCE को 6538 लिखा जाता है। COMPUTER किस प्रकार लिखा जाएगा?
(A) 34625189
(B) 34582196
(C) 24618795
(D) 21456789
| Answer ⇒ A |
